सवाई माधोपुर से हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी कस्बा निवासी एक प्रॉपर्टी डीलर को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से छुड़ाने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। बताया जा रहा है कि एक दिवस पूर्व गंगापुर सिटी कस्बे में कुछ अज्ञात लोग आनंद प्रकाश गुप्ता के पास आए और उन्हें किसी प्लॉट को दिखाने के बारे में साथ चलने की गुहार की ।इस पर आनंद प्रकाश गुप्ता अज्ञात लोगों के साथ कार में बैठ गया। कार में बैठने के बाद थोड़ी दूर चलने के साथ ही अज्ञात लोगों के तेवर बदल गए और उन्होंने कार में ही आनंद प्रकाश गुप्ता के साथ जमकर मारपीट की और अपहरण कर उसे करौली जिले में ले गए।
रात भर उसे अज्ञात स्थानों पर अपने कब्जे में रखा । साथ ही उसके परिजनों को फोन करके फिरौती के रूप में 5 लाख रुपए मांगने की पेशकश की। परिजनों ने इसकी इत्तला गंगापुर सिटी पुलिस को दी । जहां पर पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाते हुए आनंद प्रकाश गुप्ता को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाने के लिए 10 टीमों का गठन किया। विभिन्न थाना अधिकारियों को भी इस मामले में सूचना दी गई। जगह-जगह नाकाबंदी करवाई गई तथा संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई ।पुलिस कार्यवाही की भनक अपहरणकर्ताओं तक भी पहुंच गई और अपहरणकर्ता श्रीमहावीरजी के जंगलों में आनंद प्रकाश गुप्ता को छोड़कर फरार हो गए। इसके पश्चात पुलिस ने आनंद प्रकाश गुप्ता को बरामद कर लिया तथा घायल अवस्था में गंगापुर सिटी के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जहां पर उनका अब उपचार चल रहा है। वही गंगापुर सिटी कोतवाली मे अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास में जुटी है।
0 टिप्पणियाँ