जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
संविदा आयुर्वेद डॉक्टर्स ने सोमवार को जयपुर में राजस्थान सरकार के मंत्रियों के घर के बाहर ढोल बजाकर गुहार लगाई। प्रतापसिंह खाचरियावास और महेश जोशी के सिविल लाइन स्थित आवास पर ज्ञापन सौंपा।डॉक्टर्स की मांग है कि 4 मार्च को होने वाली पूरक बजट घोषणा में 800 आयुर्वेद चिकित्सकों की भर्ती की घोषणा की जानी चाहिए। इसके लिए आयुर्वेद विभाग द्वारा मुख्यमंत्री को बजट प्रस्ताव भेजे हुए हैं। जिनमें 98 नये औषधालय खोलने का प्रस्ताव भी शामिल है। इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक अपनी बात पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया।
0 टिप्पणियाँ