करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
करौली जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत इनदिनों एक्शन मोड पर है।दरअसल कलेक्टर ने सोमवार को रसद विभाग के डीएसओ को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभ लेकर गरीबों के हक पर डांका मारने वाले 20 कार्मिको के खिलाफ पुलिस मे FIR दर्ज कराने के साथ उसकी सुचना उपलब्ध करवाने के सख्त निर्देश दिये है। इसी के साथ 402 कार्मिको को नोटिस जारी करने के साथ कारवाई लम्बित रखने के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत अपात्र पाये गये 20 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ बार बार नोटिस जारी करने के बाद भी रिकवरी राशि जमा नही कराने के बाद संबंधित के खिलाफ थाने मे प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश जारी किये गये है। जिला कलक्टर ने बताया कि इसके बाद बचे हुए 402 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ भी एफआईआर भी दर्ज की जायेगी। इस संबंध मे जिला रसद अधिकारी रामसिंह मीना ने बताया कि अपात्र राशनकार्ड धारक बाबूलाल जोगी निवासी खानपुर टोडाभीम, श्रीमन जोगी निवासी हेवानाथ का पुरा खानपुर टोडाभीम, दिनेश चंद शर्मा निवासी भनकपुरा टोडाभीम, महेश चंद जैन निवासी भैसाखुर्द झाडीसा टोडाभीम, विष्णु लाल गुप्ता निवासी अयापुरा भोटवाडा टोडाभीम, भारमल मीना निवासी गांवडा मीना हिण्डौन, इस्लाम निवासी गददीपुरा हिण्डौन, रामकिशोर स्वामी बझेडा हिण्डौन, रामोदेवी निवासी महूखास हिण्डौन, नरेन्द्र कुमार जैन निवासी जैन मंदिर के पास वर्धमान नगर हिण्डौन, सुपिता उर्फ सुमित्रा निवासी वार्ड नं. 13 ग्राम बाढ गुलाल पोस्ट मकनपुर, रामबाबू शर्मा निवासी पोस्ट ऑफिस के सामने 34 करौली,मीरादेवी निवासी सेंगरपुरा करौली, विजेन्द्र सिंह जादौन मांची करौली, मांगीलाल काछीपुरा करौली, मंगलराम आंधिया खेडा नादौती, रामसिंह गुढाचंद्रजी नादौती, रामपति मीना मिलक सराय कुंजेला नादौती, गिर्राज कोली जीतकीपुर नादौती एवं प्रधान सिंह बाढ कैमरी नादौती पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये गये है। इस संबंध मे उन्होने संबंधित क्षेत्र के प्रवर्तन निरीक्षक को एफआईआर दर्ज करवाकर एफआईआर की एक प्रति प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये है।
0 टिप्पणियाँ