जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
रीट पेपर धांधली प्रकरण की जांच कर रही एसओजी ने रविवार देर रात रीट परीक्षा के जिला कोऑर्डिनेटर डॉ प्रदीप पाराशर को गिरफ्तार किया है। प्रदीप पाराशर से पिछले 2 दिनों से एसओजी मुख्यालय में पूछताछ की जा रही थी और पूछताछ के बाद पेपर लीक में संलिप्तता पाए जाने पर प्रदीप पाराशर को गिरफ्तार किया गया है।पेपर लीक प्रकरण में अब तक कुल 36 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। शनिवार को पूछताछ के दौरान प्रदीप पाराशर ने बर्खास्त किए गए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली पर रामकृपाल मीणा को शिक्षा संकुल में नियुक्त करने के आरोप लगाए थे। जिस पर रविवार को एसओजी अधिकारियों ने रामकृपाल मीणा से इस पूरे प्रकरण को लेकर अनेक बिंदुओं पर पूछताछ की। रामकृपाल मीणा से हुई पूछताछ और अनुसंधान में सामने आए तथ्यों के आधार पर पेपर लीक करने में प्रदीप पाराशर की संलिप्तता पाई गई। जिस पर प्रदीप पाराशर को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल इस पूरे प्रकरण में अब प्रदीप पाराशर से पेपर लीक करने के प्रकरण में जुड़े हुए अन्य लोगों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ