कोटा से हंसपाल यादव।
कोटा शहर के बालाकुंड इलाके में लोगों ने नाले पर अतिक्रमण कर दुकान और चबूतरा बना लिया। साथ ही एक थड़ी भी लगा दी। शिकायत मिलने पर यूआईटी के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने शुक्रवार को मौके से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान लोगों ने विरोध करने की कोशिश भी की लेकिन मौजूद पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ा। जिसके बाद दस्ते ने यहां से अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमण विरोधी दस्ते के डीवाईएसपी आशीष भार्गव ने बताया कि बालाकुंड नाले पर कुछ लोगों ने पक्का निर्माण कर दुकान एक चबूतरा बना लिया। इन्हें देखकर एक अन्य व्यक्ति ने भी यहां पर थड़ी लगा दी। शिकायत मिलने पर 3 दिन पहले यूआईटी की टीम मौके पर पहुंची और अतिकर्मियों से खुद ही अतिक्रमण हटाने के लिए कहा। लेकिन इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। शुक्रवार को अतिक्रमण दस्ता मौके पर पहुंचा और अतिक्रमण तोड़ा।  कर्मियों ने विरोध करने की कोशिश भी की लेकिन दस्ते में शामिल पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया।

कुन्हाड़ी में भी दुकानों की आड़ में अतिक्रमण।
अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने बालाकुंड से तो अतिक्रमण हटा दिया। लेकिन कुन्हाड़ी में भी नाले पर अतिक्रमण कर दुकानें बना दी गई हैं। यहां पर एक साथ कई दुकानें बना दी गई लेकिन यहां अतिक्रमण के ऊपर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई