पाली से मनोज शर्मा।
पाली जिले के प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने वर्चुअल बैठक के दौरान जिले के पांच दिव्यांगों को स्कूटी की चाबी प्रदान करवाई। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि दिव्यांगजनों को उनके कार्यों में सहुलियत के लिए स्कूटी दी जाये। इसी क्रम में पाली जिले में शनिवार को 5 दिव्यांगों को स्कूटी दी जा रही है। उन्होंने स्कूटी वितरण के लिए लाभान्वितों व जिला प्रशासन को बधाई दी।
प्रभारी मंत्री ने रोहट पंचायत समिति के आटण गांव के दिव्यांग प्रधानराम पुत्र सोमाराम, निम्बली के देवाराम पुत्र भलाराम, झीतडा के सुरेश देवासी पुत्र किशनराम, रामपुरा निवासी किशोर कुमार पुत्र भंवरलाल तथा पाली पंचायत समिति के मणिहारी निवासी रविन्द्रसिंह पुत्र नारायण सिंह को स्कूटी चाबी प्रदान करवाई। इस दौरान जिला कलक्टर नमित मेहता ने दिव्यांगों से बात करते हुए उनकों सरकारी योजना के अंतर्गत स्कूटी प्राप्त होने पर बधाई दी। उन्होंने लाभान्वितों से कुशलश्रेम पूछी एवं स्कूटी प्राप्त होने पर उनके जीवन ने आने वाले बदलाव के बारे में जानकारी ली। स्कूटी पानी वालों ने सरकारी सहायता की सराहना करते हुए खुशी व्यक्त की। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ अभिषेक एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ