नागौर ब्यूरो रिपोर्ट।
नागौर के एक ब्लॉक में 31 कोरोना के केस सामने आने के बाद 12 गांवों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कोरोना से प्रभावित इन इलाकों को ‘जीरो मोबिलिटी’ घोषित कर दिया गया है। उपखंड अधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्र पुलिस निगरानी में रहेंगे। उपखंड क्षेत्र मे एक ही दिन में 31 पॉजिटिव केस सामने आए थे। जिस पर उपखंड अधिकारी गौरीशंकर शर्मा ने तुरंत एक्शन लेते हुए 12 गांवों के प्रभावित इलाकों में जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू घोषित कर दिया है। इन इलाकों में किराना स्टोर और सब्जी की दुकानों को भी बंद रखा गया है। किसी के भी आने-जाने के इजाजत नहीं है। सिर्फ मेडिकल टीम को छूट है। अब हेल्थ डिपार्टमेंट ने स्क्रीनिंग के साथ सैंपलिंग शुरू करा दी है। मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है।
इन गांवों में मिले पॉजिटिव।
BCMO एसएस दिवाकर ने बताया कि आलनियावास में 4, बग्गड़ में 1, भैरुन्दा में 1, बीजाथल में 3, चावंडियो में 1, जड़ाऊ में 1, जाटावास में 1, खेड़ा में 1, कोडिया में 1, पादू कलां में 1, रियां बड़ी में 8, सुरियास में 2, सूरजगढ़ में 1 और थांवला में 4 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। BCMO दिवाकर ने बताया कि जीरो मोबिलिटी वाले इलाकों में ANM को सर्वे के लिए लगा दिया गया है। सभी की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। 5 दिन बाद दोबारा सैंपल लिए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ