जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने जस्टिस मुनीश्वरनाथ भंडारी को मद्रास हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाए जाने की सिफारिश की है। कोलेजियम ने 14 दिसंबर,2021 और 29 जनवरी,2022 को यह प्रस्ताव पारित किया है। जस्टिस भंडारी को नवंबर में इलाहबाद हाईकोर्ट से मद्रास हाईकोर्ट में ट्रांसफर किया गया था और वह अभी एक्टिंग चीफ जस्टिस के तौर पर काम कर रहे हैं। जस्टिस भंडारी जुलाई 2007 में राजस्थान हाईकोर्ट में जज नियुक्त हुए थे और उन्होंने 5 जुलाई,2007 को शपथ ली थी। 2019 में जस्टिस भंडारी को इलाहबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर किया गया था और उन्होंने 15 मार्च,2019 को शपथ ली थी। जस्टिस भंडारी 26 जून से 10 अक्टूबर 2021 तक इलाहबाद हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस भी रहे थे।
0 टिप्पणियाँ