श्रीगंगानगर से राकेश मितवा
श्रीगंगानगर की सदर थाना पुलिस ने सूचना पर शंकर कॉलोनी स्थित कुख्यात भू माफिया ओम प्रकाश उर्फ बिट्टू लंगड़ा के घर दबिश देकर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ डीएसटी पुलिस द्वारा कुख्यात गैंगस्टर धोलू चौधरी को गिरफ्तार किए जाने के बाद उससे पूछताछ में यह सामने आया कि उसने श्री गंगानगर में अपने एक साथी शुभम खत्री को लगभग 2 किलो अफीम देकर ओमप्रकाश के पास आगे सप्लाई देने भेजा है। इस पर श्रीगंगानगर की सदर थाना पुलिस ने शुभम खत्री को पुरानी आवादी क्षेत्र से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 900 ग्राम अफीम बरामद की । वहीं और पूछताछ में गैंगस्टर धोलू चौधरी ने खुलासा किया कि उसने शंकर कॉलोनी स्थित ओम प्रकाश के पास काफी हथियार भेजे हैं ताकि आगे उसकी सप्लाई की जा सके। इस पर पुलिस ने एसआई संदीप के नेतृत्व में शंकर कॉलोनी स्थित ओमप्रकाश और बिट्टू के घर छापा मारकर 5 पिस्टल 9 मैगजीन एव पांच कारतूस बरामद किये है। गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ डीएसटी टीम कुख्यात गैंगस्टर धोलू चौधरी से लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं श्रीगंगानगर के कुख्यात भूमाफिया ओमप्रकाश और बिट्टू लंगड़ा पर फर्जी दस्तावेजों से जमीन और भूखंड और हड़पने के कई मामले दर्ज है। अब ओमप्रकाश हथियार तथा मादक पदार्थों की तस्करी में भी संलिप्त हो गया है।
0 टिप्पणियाँ