जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
रीट पेपर धाधली को लेकर तेजी से बदल रहे घटनाक्रमों के बीच तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग अपने ऊपर लग रहे गंभीर आरोपों पर सफाई देने मीडिया के सामने आए और कहा कि राजनीतिक विरोधी उनकी छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। गर्ग ने कहा कि जब मंत्रिमंडल विस्तार हुआ था तब भी खबरें चली थी कि उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया जा सकता है। अब रीट पेपर आउट के बहाने छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। वे पहली बार विधायक और मंत्री बने है। ऐसे में कुछ लोग जो ईर्ष्या रखते हैं। वह इस समय सक्रिय होकर काम कर रहे हैं। उनका कहना था कि कोई भी गलती करें चाहे वह सुभाष गर्ग हो हो या कोई और उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। कानून अपना काम करेगा और कानून से ऊपर कोई नहीं है, लेकिन जांच एजेंसियों को स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जाए। उनके ऊपर अनावश्यक रूप से दबाव नहीं बनाया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले को लेकर मीडिया ट्रायल के माध्यम से एक माहौल बनाया जा रहा है, जबकि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीना इस मामले में बार-बार बयान दे रहे हैं कि उनके पास कई सबूत हैं। उन सबूतों को भी एसओजी को अपनी जांच में शामिल किया जाना चाहिए।
गैंगस्टर एक दूसरे की गैंग को खत्म करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि पेपर आउट को लेकर जितनी भी गैंग है उनके संबंधों को लेकर भी एसओजी को खुलासा करना चाहिए। रामकृपाल मीणा के सूत्र कहां तक जुड़े हुए हैं और उसे कैसे इस पूरे मामले में प्लांट किया गया, इसका भी खुलासा होना चाहिए। उन्होंने माफिया का उदाहरण देते हुए बताया कि जिस तरह गैंगस्टर एक दूसरे की गैंग को खत्म करना चाहते हैं। वैसे ही लग रहा है कि पेपर आउट करवाने वाली गैंग्स एक दूसरे को खत्म करके अपना वर्चस्व स्थापित करना चाह रही है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक से जुड़ी गैंग के संपर्क सूत्रों को खंगाला जा रहा है । अभी इसमें उनके किस-किस राजनेताओं से संबंध है यह तलाश की जा रही है। गर्ग ने कहा कि सांसद किरोड़ी मीणा के संपर्क सूत्र कहां तक जुड़े हैं इस बात की भी जांच होनी चाहिए। राजीव गांधी स्टडी सर्किल पर सवाल खड़े करने पर सुभाष गर्ग ने कहा कि किसी भी विचारधारा से जुड़े शिक्षक संगठन को जिम्मेदारी आज से पहले भी दी जाती रही है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ और एबीवीपी को बीजेपी सरकार में तरजीह मिलती रही है। इनके पदाधिकारियों को भी बोर्ड में जगह दी गई है केवल राजनीतिक जलन के कारण जबरन मेरा नाम लिया जा रहा हैं।
0 टिप्पणियाँ