हनुमानगढ़ से विश्वास कुमार।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया शुक्रवार को भी दूसरे दिन हनुमानगढ़ जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने रावतसर में खेतरपाल मंदिर,कोहला गुरुद्वारा और टाऊन में मां भद्रकाली मंदिर में माथा टेका। इसके बाद हनुमानगढ़ जंक्शन में भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने पेपर लीक मामले,भ्रष्टाचार, महिलाओं और दलितों पर अत्याचार सहित किसान कर्जमाफी मामले में राज्य सरकार को घेरा और सभी मामलों में राज्य सरकार को विफल बताया। भाजपा में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा एकजुट हैं और ये सब कांग्रेस में हो रहा है। उन्होंने पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग की और कहा कि अशोक गहलोत जोड़तोड़ की राजनीति में माहिर हैं।
0 टिप्पणियाँ