भीलवाड़ा ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पत्रकारों के हितों को लेकर लगातार गंभीर हैं और उनके हितों के लिए नई योजनाएं तथा राहत दे रहे हैं। इसी कड़ी में अब जल्दी गहलोत सरकार पंचायत स्तर तक के पत्रकारों को भी भूखंड उपलब्ध कराएगी। गहलोत सरकार मे राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने इस बात के संकेत पत्रकारों से चर्चा के दौरान दिए।उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर भी पत्रकारों को भूखंड रियायती दर पर उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम और नगर विकास न्यास को दिशा निर्देश दिए गए हैं तथा राजस्थान में पंचायत स्तर पर भी पत्रकारों को रियायती दर पर भूखंड उपलब्ध कराने की मंशा सरकार की है और इस दिशा में सरकार द्वारा कवायद शुरू की जा चुकी है। जाट ने कहा कि भीलवाड़ा में भी जिला मुख्यालय पर भूखंड से वंचित पत्रकारों को रियायती दर पर भूखंड उपलब्ध कराने के लिए नगर विकास न्यास के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वे योजना बनाएं और जिले में ग्रामीण स्तर के पत्रकारों को भी पंचायत स्तर पर भूखंड मिले इसके भी दिशा निर्देश और कवायद शुरू कर दी गई है।
0 टिप्पणियाँ