जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
दिल्ली के राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस सामारोह में जयपुर के अनीता प्रधान डांस ग्रुप ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व आज़ादी के अमृत उत्सव के अंतर्गत पहली बार राजपथ पर एक विशेष प्रस्तुति तैयार की गई। पूरे भारत भर से टीमों को एक प्रतियोगिता " वन्दे भारतम नृत्य प्रतियोगिता " के माध्यम से चुना गया था। अनीता की टीम ने वहां चिरमी नृत्य की प्रस्तुति दी।
भारत के अलग - अलग राज्यों से शास्त्रीय और लोक नृत्यों की टीमों को मिलाकर 12 मिनट की एक प्रस्तुति " वन्दे भारतम " तैयार की गई थी। इस प्रस्तुति का संगीत ग्रेमी अवार्ड विजेता रिकी केज और ऑस्कर नॉमिनी बिक्रम घोष ने तैयार किया था।
अनीता प्रधान के निर्देशन में गणतंत्र दिवस समारोह में राजस्थान से भाग लेने वाली एक मात्र टीम थी। अनीता प्रधान ने कहा की विविधता में एकता के मंत्र को ध्यान में रख कर तैयार की गई प्रस्तुति का हिस्सा बनकर मुझे अत्यंत गर्व महसूस हो रहा है। चिरमी नृत्य की टीम में जिन कलाकारों ने भाग लिया उन्होंने मे विधि, आयुषी, सोनिया, पायल, लक्षिता, वैशाली ,अंतिमा, अन्नू, तरू और दक्षिता शामिल है।
0 टिप्पणियाँ