जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
बेरोजगारों की मांगों को लेकर लम्बे समय से आमरण अनशन कर रहे शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ ने अपना अनशन खत्म कर दिया है। विकास जाखड़ भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। 2 दिन पहले उन्हें अनशन से तबीयत बिगड़ने के बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा और विधायक राजकुमार शर्मा भी उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे। अनशन तोड़ने के बाद विकास जाखड़ ने कहा कि उन्होंने विद्यार्थियों और अपने समर्थकों के प्यार के दबाव के चलते आमरण अनशन समाप्त किया है। अब भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस के तरीके से मैदान में उतरने का संकल्प लिया है। उन्होंने अपने समर्थकों और अन्य युवाओं से भी आंदोलन के लिए कमर कसने की अपील की। उन्होंने कहा कि अभी सरकार से कोई समझौता नहीं किया है और ना ही भविष्य में कोई समझौता करेंगे। यह लड़ाई हम जीत कर ही रहेंगे। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी रविवार को एक बार फिर विकास जाखड़ से मिलने पहुंचे। उन्होंने भी कहा कि अपने समर्थकों के दबाव में उन्होंने अनशन समाप्त किया है। सरकार असंवेदनशील है और निष्ठुर हो चुकी है। हम सब मिलकर बेरोजगारों के हित में लड़ाई लड़ेंगे। अब आक्रमक होगा लड़ाई लड़ी जाएगी और ऐसा कुछ नहीं करने दिया जाएगा जिससे प्रदेश के युवाओं का भविष्य अंधकार में चला जाए।
0 टिप्पणियाँ