विनोद कुमार जांगिड़।
रीट भर्ती परीक्षा के पेपर लीक को लेकर राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा की मांग के बाद एसओजी द्वारा पेपर लीक होने का चौंकाने वाला खुलासा करने तथा विपक्ष के दबाब के आगे झुकी गहलोत सरकार द्वारा बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौली को बर्खास्त करने के बाद प्रदेशभर से रीट भर्ती परीक्षा की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर सपोटरा क्षेत्र के युवाओं ने प्रताप पाकड़ के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी अनुज भारद्वाज को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा हैं। ज्ञापन में बताया गया है कि रीट भर्ती परीक्षा 2021 का पेपर प्रदेश भर में बड़े स्तर पर लीक हुआ था। जिसको लेकर पूरे राजस्थान प्रदेश में जबरदस्त विरोध हुआ था और कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी। लेकिन सरकार के द्वारा पेपर को लीक होना नहीं माना गया। जिस पर राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर में धरना देते हुए सरकार से रीट भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग करते हुए रीट भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी। लेकिन सरकार ने रीट भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने की जांच एसओजी टीम को सौंपी थी।
एसओजी टीम के द्वारा पिछले दिनों रीट भर्ती परीक्षा का पेपर शिक्षा संकुल से आउट होने का चौंकाने वाला खुलासा करने के बाद राजसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने तथा भारतीय जनता पार्टी सहित युवाओं ने परीक्षा को रद्द कर दुबारा करवाने तथा सीबीआई से जांच करवाने की मांग की थी। लेकिन एसओजी द्वारा पेपर लीक का खुलासा करने के बाद सरकार ने बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली को बर्खास्त कर दिया है और सरकार रीट भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं करके मामले को दबाने पर तुली हुई है। जिसके कारण रीट भर्ती अभ्यर्थियों के साथ में बहुत बड़ा अन्याय हुआ है। युवाओं ने मांग की है कि सरकार रीट भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने की जांच सीबीआई से करवाएं और रीट भर्ती परीक्षा को रद्द कर पदो को बढ़ाकर दुबारा से भर्ती परीक्षा करवाएं। इस दौरान बनीसिंह, चौथीलाल होडीलाल, जितेंद्र कानापूरा, रविंद्र शर्मा, पवन सैन, लेखराज मीना सहित काफी संख्या में युवा उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ