करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
कोविड-19 महामारी के दौरान मानवीय सहायता एवं पहल के तहत, सेव द चिल्ड्रन संस्था द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, करौली के सहयोग से शुक्रवार को करौली जिले की सब सेन्टर कि 59 ए.एन.एम. को
तथा सपोटरा मे 40 ए.एन.एम. को कोविड केयर किट का निःशुल्क वितरण किया गया। जिले के ब्ला्ॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जंयती लाल मीणा ने बताया कि सेव द चिल्ड्रन संस्था के इस सहयोग से जिले मे कोविड-19 के संक्रमण को रोकने एवं अविलम्ब रोगी की पहचान कर उसको उपचार देने के चिकित्सा विभाग के कार्य को गति मिलेगी। जिले के ब्ला्ॅक जिला परियोजना अधिकारी मुकेश चर्तुवेदी ने भी शिविर में किट के प्रयोग पर बल दिया और भ्रातियों से बचने और लोगो को जागरुक करने को कहा। सेव द चिल्ड्रन संस्था के करौली जिले के प्रतिनिधी ने बताया कि संस्था कि ओर से ऐसे 500 किट जिले के फ्रंट लाइन हेल्थ वर्करों को निःशुल्क देने की योजना है ताकि जिले में कोविड-19 के संक्रमण को रोक पाये।
0 टिप्पणियाँ