जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शनिवार को गीता आश्रम सोडाला में राजस्थान मेघवंश बलाई महासभा समाज के सामूहिक विवाह के लिए सामग्री वितरण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान डोटासरा ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए रीट पेपर लीक प्रकरण में खुलकर बात की और कहा कि सरकार और एसओजी मामले में निष्पक्ष तरीके से जांच कर रही है और इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि सरकार और एसओजी पर सभी को विश्वास करना चाहिए । इस मामले में हजारों बच्चों का भविष्य जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा को इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए बल्कि अगर किसी के पास इस प्रकरण के मामले में कोई सबूत है तो वे एसओजी तक पहुंचाएं जिससे कि जांच में और अधिक मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ सरकार न्याय करेगी।