कोटा से हंसपाल यादव।
कोटा मण्डल से चलने वाली तमाम लोकल ट्रेन पैसेंजर व मेमू जो कोटा से झालावाड़, कोटा से नागदा,कोटा से बीना व कोटा से बड़ोदा को जाती है इन तमाम ट्रेन की ना तो साफ सफाई की जाती है और ना ही कोटा रेल मंडल द्वारा इन ट्रेनों के शौचालयों में पानी भरा जाता है। जब इन ट्रेनों में सफर करेंगे तो आपको सबसे ज्यादा गंदगी इनमें ही देखने को मिलेगी। अगर आप शौचालय जाना चाहते है तो फिर पानी का इंतजाम घर से ही लेकर निकले, कारण रेलवे इन ट्रेनों में पानी नही भरवाती। गौरतलब है कि यह सभी ट्रेन हमारे लोकसभा अध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र में संचालित होती है। ओर इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले अधिकांश यात्री भी कोटा, एवं झालावाड़ संसदीय क्षेत्र के रहवासी होते है। दिनांक 28 जनवरी 22 को ट्रेन नम्बर 05840 जो शाम 3:30 पर डकनिया से झालावाड़ सिटी को रवाना होती है। उसमे  बैठै यात्री साबिर खान ने बताया कि मेमो ट्रेन के तीन कोच बदल लिए पर किसी भी कोच में पानी नही है और ना ही सफाई है। यात्री सुविधाएं गंदगी से अटी पड़ी जबकि ट्रेन कोटा से ही चलती है फिर भी गंदगी का आलम ऐसे में सफाई की व्यवस्था को संभालने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।