उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
उदयपुर जिले में एमबीबीएस सेकंड ईयर का पेपर आउट होने का मामला सामने आया है। हिरणमगरी थाना क्षेत्र के मां गायत्री नर्सिंग कॉलेज के सेकेंड ईयर का पेपर आउट होने मामले में कॉलेज का नोडल ऑफिसर और वाइस प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक परीक्षा 10 जनवरी से 27 जनवरी तक आयोजित हुई थी। इस दौरान MBBS सेकेंड ईयर का पेपर आउट हो गया। थानाधिकारी ने जानकारी देते बताया कि शहर के उमरड़ा स्थित मां गायत्री नर्सिंग कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल करण सिंह और एक निजी हॉस्पिटल के कंपाउंडर अजीत के खिलाफ शिकायत मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात करते हुए इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया। करण सिंह उसी कॉलेज में एग्जाम कोऑर्डिनेटर भी बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि करण सिंह वाइस प्रिंसिपल है। पेपर आने के बाद उसकी फोटो खींच कर अजीत सिंह अपने दोस्त को भेजता है। ऐसे में अजीत एमबीबीएस के स्टूडेंट को पेपर उपलब्ध करवाता है। इसके बाद अजित 15-20 हजार में कई स्टूडेंट को पेपर और उसकी पर्चियां बनवा देता है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूरे मामले को लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है।
0 टिप्पणियाँ