जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
रीट पेपर लीक मामले का आरोपी रामकृपाल मीणा जेडीए की जांच में भूमाफिया निकला है। रामकृपाल के एसएस कॉलेज और कब्जे की जमीन की जांच की गई। इसमें अवैध निर्माण के सबूत मिले हैं। रामकृपाल की पत्नी के नाम नोटिस जारी किया गया है। 3 दिन में जवाब नहीं मिलने पर तोड़फोड़ की कार्रवाई का नोटिस भी दिया गया है। दरअसल रीट परीक्षा 2021 पेपर लीक के आरोपी राम कृपाल के खिलाफ एक मामला सामने आया है। राम कृपाल मीणा अब जेडीए की जांच में भी दोषी पाया गया है। रामकृपाल के एसएस कॉलेज और कब्जे की जमीन की जांच में अवैध निर्माण और कब्जे मिलने के सबूत पाए गए हैं। इसे लेकर रामकृपाल की पत्नी के नाम नोटिस भी जारी किया गया है। जेडीए ने चेतावनी दी है कि 3 दिन में यदि जवाब नहीं दिया जाता तो तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी। रामकृपाल ने त्रिवेणी नगर में 657 वर्ग गज सरकारी भूमि पर तीन मंजिल से ज्यादा निर्माण किया हुआ है। इसी तरह 1038 वर्ग गज जमीन पर 9 कमरे बगीचा और चारदीवारी का भी निर्माण किया हुआ है। ये जेडीए की जांच में अवैध पाया गया है।
0 टिप्पणियाँ