उदयपुर से भगवान प्रजापत।
उदयपुर शहर की हिरण मगरी थाना पुलिस ने शनिवार को फायरमैन भर्ती परीक्षा में नकल करते एक युवक पकड़ा है। पुलिस ने युवक से नकल में प्रयुक्त करने वाले सामग्री को जब्त किया हैं। जिसमें ब्लू टूथ भी शामिल हैं। इस कार्रवाई के बाद पुलिस उपधीक्षक जनरैल सिंह ने बताया कि सेक्टर 4 स्तिथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अम्बेडकर नगर में अभ्यर्थी मास्क में ब्लू टूथ लगाकर नकल करने की पुलिस को सूचना मिली। इस पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और हरियाणा के सलीमपुर के नरेंद्र यादव नाम के युवक को मास्क में ब्लू टूथ डिवाइस लगाकर नकल करने के मामले में गिरफ्तार किया। अभ्यर्थी नरेंद्र बाहर किसी अन्य व्यक्ति से कनेक्ट था जो कि उसे प्रश्नों के उत्तर बता रहा था। पुलिस ने नरेंद्र से नकल में प्रयुक्त सभी सामग्री को जब्त कर लिया। पुलिस इस मामले में आगे अनुसंधान करते हुए उस व्यक्ति का पता लगाने में जुटी हुई है जो इसे डिवाइस के माध्यम से नकल करा रहा था।
0 टिप्पणियाँ