सपोटरा विनोद कुमार जांगिड़।
राजस्थान सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीणा अपने विधानसभा क्षेत्र सपोटरा के दौरे पर रहे। सपोटरा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री रमेश चंद मीणा ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने को लेकर समीक्षा बैठक ली। अधिकारियों से जन कल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लेकर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीणा ने दूरदराज से आए हुए लोगों की जनसुनवाई की और संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र समस्याओं का निस्तारण करने को लेकर आदेश दिए। मीडिया से मुखातिब होते हुए कैबिनेट मंत्री रमेश चंद मीणा ने कहा कि हमारा लक्ष्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना है। हम चाहते हैं कि सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिले। मंत्री ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए आम आदमी परेशान नहीं हो, इसके लिए हमने कुछ पैरामीटर्स तय किए हैं कि आदमी आए और समय के हिसाब से उसका काम हो। वह रोज रोज कार्यालयों के चक्कर नहीं काटे यदि उसका 3 दिन का काम होना है तो 3 दिन में करें। यदि 7 दिन में काम होना है 7 दिन में करें जो काम अपने लेवल का नहीं है वह हमें बताएं या कलेक्टर को रेफर करें। लेकिन लोग परेशान नहीं हो जो विकास के काम है वह सुचारु रुप से चलें। आम आदमी को रोजगार मिले कोई भी अधिकारी लापरवाही ना बरतें। इसके साथ ही हॉस्पिटल सहित अन्य विभागों को लेकर चर्चा की गई। मंत्री ने कहा कि आधुनिक मशीनें सपोटरा हॉस्पिटल को दिलवा दी है। लेकिन चलाने वाले लोग नहीं है। इसके लिए प्रशिक्षित डॉक्टर लगाएंगे और सोनोग्राफी सहित अन्य जो मशीन है उनका प्रशिक्षण दिलाएंगे। जो मशीनें चल नहीं पा रही है उन्हें चलाएंगे। सुविधाएं तो है लेकिन अभी भी उन सुविधाओं का लाभ आमजन को नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर सरकार का लक्ष्य है कि सरकार की प्रत्येक जन कल्याणकारी योजना का लाभ प्रत्येक पात्र परिवार को मिले। सपोटरा क्षेत्र में जमीन पर रखें विद्युत ट्रांसफार्मरों से हादसा होने की संभावना होने के सवाल पर मंत्री रमेश चंद मीणा ने कहा कि जमीन पर रखें ट्रांसफर के मामले में किसान और डिपार्टमेंट दोनों ही जिम्मेदार है। काफी बार पता नहीं चलता है और किसान कहते हैं सब सही चल रहा है। लेकिन जब फाल्ट या हादसा हो जाता है तब तब पता चलता है कि यह किसान की वजह से प्रॉब्लम हुई। डिपार्टमेंट तो चाहता है कि ट्रांसफार्मर स्टैंड के ऊपर ही लगे। लेकिन किसान जल्दबाजी में सीजन की बात कहते हुए ट्रांसफार्मर ले जाते हैं। इसके कारण हादसे होने की संभावना रहती है। लेकिन जमीन पर रखे हुए ट्रांसफार्मरो को ऊंचा रखा जाएगा ताकि हादसे नहीं हो।
0 टिप्पणियाँ