झालावाड़ से हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड मे आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि (शहीद दिवस) पर मिनी सचिवालय स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दो मिनट का मौन रखकर और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित, अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू, पुलिस उपाधीक्षक नीरज शर्मा, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की जिला संयोजिका मीनाक्षी चन्द्रावत, सह संयोजक आमिर खान, सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
वहीं संगीतज्ञ सौरभ सोनी ने गांधी जी का प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम की धुन बांसुरी पर बजाई। वहीं शहीद दिवस पर स्काउट गाइड कार्यालय से निर्भय सिंह सर्किल तक शांति मार्च भी निकाला गया। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित एवं गांधी जीवन दर्शन समिति की जिला संयोजका मीनाक्षी चन्द्रावत ने शांति मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ये शांति मार्च शहर के प्रमुख मार्गो से होकर श्री निर्भय सिंह सर्किल पर समाप्त हुआ।
0 टिप्पणियाँ