जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र कोरोना संक्रमित हो गए हैं। राज्यपाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से खुद को आइसोलेट करने का आग्रह किया है। राज्यपाल ने कहा कि वे स्वस्थ हैं और उन्हें कोविड का कोई लक्षण नहीं है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से अनुरोध किया है कि वे खुद को आइसोलेट कर लें और अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं। राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए कहा कि आज मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया। कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है।
 मैं स्वस्थ हूं और मुझे कोई लक्षण नहीं हैं। मेरे संपर्क में आए सभी जनों से आग्रह करता हूं कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें और अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं। इधर राज्यपाल के कोरोना संक्रमित मिलने की सूचना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर राज्यपाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।