जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने आयुर्वेद राज्य मंत्री सुभाष गर्ग को संरक्षक के पद से पदमुक्त कर दिया है। इसी प्रकार प्रदीप पाराशर, डॉ. सुभाष यादव और बनय सिंह को संघ की कार्यकारिणी से मुक्त कर दिया है। वहीं, डॉ. बी.एस. बैरवा के अधिकार सीज कर दिए है। संघ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इन पर रीट परीक्षा मामलों को लेकर गंभीर आरोप लगे हैं। इन आरोपों की जांच तक इन्हें संघ की कार्यकारिणी से पद मुक्त कर दिया गया है। जबकि बी.एस. बैरवा के अधिकार सीज कर दिए गए है। राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की इस कार्यवाही ने गहलोत सरकार को भी सकते में डाल दिया है क्योंकि गर्ग वर्तमान में मंत्री पद पर बने हुए है। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई सरकार व एसओजी स्तर पर अभी नहीं की गई है।
0 टिप्पणियाँ