अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
केकड़ी के बघेरा रोड पर निर्माण कार्य के दौरान दीवार ढ़हने से एक युवक घायल हो गया। हादसे में घायल युवक सांवरलाल चौधरी को केकड़ी के अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रेफर कर दिया। लेकिन बीच रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक युवक केकड़ी के राजकीय कॉलेज का प्रेसीडेन्ट रह चुका है और वर्तमान में भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष है।पुलिस के अनुसार, बघेरा रोड पर निर्माण कार्य चल रहा था और इस दौरान दीवार ढ़ह गई। ऐसे में पास ही खड़ा सांवरलाल जाट घायल हो गया। उसके सिर पर गम्भीर चोट आई। उसे केकड़ी के राजकीय अस्पताल लेकर गए। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया। यहां उसे लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
0 टिप्पणियाँ