अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद रविवार को सीमा चौकी मुरार पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीएसएफ जवानों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफ़जाई की। उन्होंने कहा कि उस देश की सरहद को कोई छू नहीं सकता जिस सरहद की निगहबान हैं , ये आंखे, बीएसएफ पर ही फिट बैठती है। बीएसएफ के जवान माईनस डिग्री सेल्सियस से लेकर लोहे को तपा देने वाली 55 डिग्री की गर्मियों के साथ लू के थपेड़ों एवं बारिश जैसे हर परिस्थिति में फौलादी जज्बे के साथ राष्ट्र की सुरक्षा में तैनात जवानों पर हमें फख्र है।
बीएसएफ के जवानों की चौकस निगाहों की बदौलत ही देश की आबादी चैन की नींद सो पा रही है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवानों की आम नागरिकों को अदब के साथ सम्मान करना चाहिए, जहां बीएसएफ के जवान मिलें उन्हें सलाम करें। उन्होंने कहा कि बीएसएफ न केवल देश की बाहरी चुनौतियों का सामना कर रही है बल्कि देश के अंदर बड़ी चुनोतियों से भी बखूबी निपट रही है। चाहे आतंकवाद हो या नक्सलवाद। इतना ही नहीं बीएसएफ देश में कानून व्यवस्था के लिए भी चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य मे भी अपने फ़र्ज़ को अंजाम दे रही है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ की ओर से सीमांत क्षेत्र में स्विक एक्शन कार्यक्रम के तहत स्कूलों में खेलकूद सहित अन्य सामग्री देकर सामाजिक सरोकार का अहम कार्य किया जा रहा है। यह काबिले तारीफ है। ग्रामीणों का फर्ज बनता है बीएसएफ के लिए भी आवश्यकता होने पर कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े रहे हैं। बीएसएफ चौकी में बीएसएफ अधिकारियों ने मंत्री को बीएसएफ कैप भेंट किया।
बीएसएफ के जवानों पर हमें फख्र है।
मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि बीएसएफ के जवानों पर उन्हें फ़ख्र है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवान न केवल अपने परिवार के लिए कार्य करते बल्कि वे देश को अपने परिवार से ऊपर मानकर राष्ट्र की सीमाओं की सुरक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें फ़ख्र है कि वे बीएसएफ के जवानों से मिलते रहते हैं।
0 टिप्पणियाँ