झालावाड़ से हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड जिले मे गौवंशों के लिए काम करने वाली सामाजिक संस्था गौ पुत्र सेना के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एनएच 52 पर तीन धार इलाके में गौ तस्करी के लिए एक ट्रोले में ठूंस ठूंस कर भरकर ले जाए जा रहे करीब 60 गौवंशों को बरामद किया है। गौ पुत्र सेना के कार्यकर्ताओं की धरपकड़ के दौरान ट्रक में सवार गौ तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे तो वहीं ट्रक के अंदर से 5 फर्जी नंबर प्लेटें भी बरामद हुई है। गौ पुत्र सेना के अध्यक्ष विनीत पोरवाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक बड़े ट्रक ट्रॉले में भरकर अवैध रूप से भारी संख्या में गौवंशों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। इस पर उनकी टीम ने एनएच 52 पर तीन धार इलाके में एक ट्रक को धर दबोचा। जिसके अंदर ठूंस ठूंस कर भरे हुए करीब 60 गौवंश बरामद हुए हैं। गौ तस्करों ने ट्रक को अंदर से दो भागों में बांट रखा था। जिसमें बुरी तरह से ठूंस ठूंस कर गौवंशों को भर रखा था। गौ पुत्र सेना के कार्यकर्ताओं ने सारे मामले की सूचना पुलिस को दी। जिस पर झालरापाटन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जप्त कर लिया। वहीं ट्रक मे भरे गौवंशों को झालरापाटन की गौशाला भिजवाया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ