सवाई माधोपुर से हेमेंद्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले में आयोजित रीट परीक्षा 2021 के दौरान गंगापुर सिटी में हुए पेपर लीक और नकल कराने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गंगापुर सिटी न्यायालय में पेश किया।आरोपियों ने रीट परीक्षा में व्हाट्सएप्प पर पेपर भेजकर गंगापुर सिटी में स्थित परीक्षा केंद्र पर नकल करवाई थीं।
मामले की जांच में जुटी एसओजी ने नकल गिरोह के पांच सदस्यों को कड़े सुरक्षा पहरे के बीच गंगापुर सिटी न्यायालय में पेश किया। जहां तीन आरोपी उदयराम, अमृतलाल और भजनलाल को पूछताछ के लिए 31 जनवरी तक पीसी रिमांड पर भेजा गया ।
वहीं दो अन्य आरोपी अमृतलाल और रामकृपाल को कोर्ट द्वारा जेसी भेज दिया गया । पेपर लीक मामले में प्रदेश में लगातार रोजाना हो रहे नए नए खुलासों से कड़ी से कड़ी जोड़ने में एसओजी आरोपियों से पूछताछ कर सुराग जुटाने में लगीं हुई हैं।
मामले में विपक्षी पार्टियों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन कर राज्य सरकार पर निष्पक्ष जांच के लिए दवाब बनाया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ