जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
चिकित्सा विभाग ने 591 सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) भर्ती की आरक्षित सूची जारी कर दी है। इन सीएचओ को प्रशिक्षण के बाद नियुक्ति दी जाएगी। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने काफी समय से लंबित सीएचओ भर्ती को लेकर जल्द से जल्द आरक्षित सूची जारी करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद शुक्रवार को 591 सीएचओ की आरक्षित सूची जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आरक्षित सूची के अनुसार चयनित आने अभ्यर्थियों को उचित प्रशिक्षण दिया जाएगा और उसके बाद उन्हें पोस्टिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मैनपावर की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशालय की ओर से संविदा सीएचओ भर्ती 2020 में 10 नवंबर 2020 को आयोजित स्क्रीनिंग परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों की चयन सूची विज्ञप्ति 8 मई 2021 को जारी की गई थी। इससे जुड़ी सभी जानकारी विभाग की वेबसाइट www.rajswasthya.nic.in देखी जा सकती है।
0 टिप्पणियाँ