जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान की गहलोत सरकार ने पुलिस महकमे मे बडा बदलाव करते हुए 54 आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। रविवार रात गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। सूची में गोपाल स्वरूप को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी उदयपुर रेंज लगाया गया है। इसी तरह ताराराम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय कमांड एवं कंट्रोल सेंटर अजमेर में तैनात किया गया है। रमेश मौर्य को एटीएस अजमेर, गोपीचंद मीणा को एसओजी भरतपुर, भरत राज को डिस्कॉम जोधपुर और अनंत कुमार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एटीएस उदयपुर लगाया गया है। इसी तरह रतन लाल को जोधपुर एटीएस में, अशोक कुमार मीणा को उदयपुर शहर में और राजेंद्र मीणा को चूरू में, प्रकाश कुमार शर्मा को झालावाड़ में, विद्या प्रकाश को कोटपुतली, विपिन शर्मा को भिवाड़ी, वैभव शर्मा को अजमेर ग्रामीण, जगराम मीणा को नीमराणा, कैलाश सिंह को चित्तौड़गढ़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह चंद्र प्रकाश शर्मा को भरतपुर, अरुण माच्या को फलोदी, योगेंद्र फौजदार को आरपीए जयपुर, विजेंद्र सिंह भाटी को बांसवाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। नील कमल मीणा नगर निगम हेरिटेज में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभालेंगे। सूची में ज्ञान चंद यादव को मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रकोष्ठ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
2 आरपीएस अधिकारियों को किया निलंबित।
गहलोत सरकार ने दो आरपीएस अधिकारियों को भी निलंबित किया है। निलंबित किए गए आरपीएस अधिकारियों में संजय गुप्ता शामिल है, भाजपा से निष्कासित नेता भंवर सिंह पलाड़ा पर रेप मुकदमा दर्ज करने वाली महिला एसआई की FIR में गुप्ता का भी नाम है। एक अन्य मामले में एपीओ चल रहे गजेंद्र सिंह जोधा को भी निलंबित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ