उदयपुर से भगवान प्रजापत।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत उथरदा की महिला सरपंच को साढे तीन हजार रूपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथो गिरफ्तार किया हैं। परिवादी ने एसीबी कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एसीबी के एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि ग्राम पंचायत उथरदा के रहने वाले वालचंद डांगी ने एसीबी कार्यालय में उपस्थित होकर सरपंच हीना बोड (मीणा) के खिलाफ लिखित रिपोर्ट दी। डांगी ने रिपोर्ट में बताया कि गांव में बीते दिनों प्रधानमंत्री ग्राम शिविर में उन्हे भूंखण्ड आंवटित हुआ था और उसकी रजिस्ट्री करवानी थी। इसके लिए सरपंच ने 5 हजार रूपए की रिश्वत मांगी। लिखित रिपोर्ट के बाद एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया तो शिकायत सही पाई। इसके बाद एसीबी की टीम ने शुक्रवार को हिरणमगरी सेक्टर 4 स्थित निवास से सरपंच हीना बोड को 3500 रूपए के रिश्वत के साथ रंगे हाथो गिरफ्तार किया। ओझा ने बताया कि सरपंच के घर के साथ बैंक लॉकर्स की तलाशी ली जाएगी।इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक हरीशचंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल मुनीर मोहम्मद, महिला कांस्टेबल निरमा, कांस्टेबल नंदकिशोर पंड्या, मांगीलाल, टीकाराम, दिनेश कुमार एवं कनिष्ठ लिपिक लक्ष्मण सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।