जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान प्रदेश में कोरोना दिनोदिन रंग बदलता जा रहा है। कभी एक साथ ज्यादा तो कभी कोरोना के केंसो मे गिरावट दर्ज की जा रही है। राजस्थान मे फिर 8125 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले और पिछले 24 घंटों में 21 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 2300 नए संक्रमित मिले हैं। राजस्थान में हुई 21 मौतों में जयपुर और जोधपुर में सबसे अधिक 5-5 मौत हुई है। अजमेर में 2, बाड़मेर में 2, बीकानेर में 2, झालवाड़ में 2, करौली में एक, नागौर में एक, उदयपुर में एक मरीज की मौत हुई है। 21 मौतों के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 9202 पहुंच गया है।चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर में 2300 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। राजधानी जयपुर के अलावा अजमेर में 220, अलवर में 408, बाँसवाड़ा में 46, बारां में 111, बाड़मेर में 128, भरतपुर में 478, भीलवाड़ा में 201, बीकानेर में 109, बूंदी में 92, चित्तौड़गढ़ में 238, चूरू में 160, दौसा में 54, धौलपुर में 113, डूंगरपुर में 39, गंगानागर में 59, हनुमानगढ़ में 248, जैसलमेर में 107, जालोर में 6 नए केस सामने आए हैं। इसी प्रकार झालावाड़ में 124, झुंझुनू में 64, जोधपुर में 707, करोली में 1, कोटा में 458, नागौर में 84, पाली 127, प्रतापगढ़ में 121, राजसंमद में 152, सवाई माधोपुर में 136, सीकर में 157, सिरोही में 8, टोंक में 212, उदयपुर में 657 पॉजिटिव मरीज मिले है। प्रदेश में शुक्रवार को 14,884 मरीज ठीक हुए और एक्टिव केसों की संख्या 80,488 हो गई है। जयपुर में सबसे अधिक 22,857 एक्टिव केस रहे। प्रदेश अब तक 11,79,554 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 10,89,864 मरीज रिकवर हो चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ