जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
गहलोत सरकार ने राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे राकेश कुमार शर्मा पर एक बार फिर भरोसा जताया है। सरकार ने उनका कार्यकाल 1 साल के लिए बढ़ा दिया है। रविवार रात ऊर्जा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।आरके शर्मा को ऊर्जा और विद्युत उत्पादन क्षेत्र में कार्य का 38 वर्ष से अधिक अवधि का अनुभव है। जिसमें से उन्होंने कोटा सुपर थर्मल, सूरतगढ़ सुपर थर्मल, छबड़ा सुपर थर्मल एवं कालीसिंध सुपर थर्मल आदि पावर प्लान्टों में 30 वर्ष से अधिक अवधि तक ऑपरेशन, मेंटीनेन्स, सीएण्डआई और कॉमर्शियल विभागों के क्षेत्र में कार्य करते हुए उच्च तकनीकी पदों पर सेवाएं दी हैं। तत्पश्चात उन्हें नवम्बर 2020 में उत्पादन निगम के निदेशक (परियोजना) की जिम्मेदारी प्रदान की गई। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन सूरतगढ़ सुपरक्रिटिकल इकाई संख्या-7 परियोजना के कार्यों को गति देकर, विशेषज्ञ अभियन्ताओं एवं बीएचईएल से बेहतर तालमेल कर वाणिज्यिक उत्पादन 1 दिसम्बर 2020 में प्रारंभ करवाया और इसी इकाई को मुख्यमंत्री ने 18 दिसम्बर 2020 को राष्ट्र को समर्पित किया गया। शर्मा को राजस्थान सरकार ने गत वर्ष जनवरी 2021 में एक वर्ष के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष और प्रबन्ध निदेशक के पद का दायित्व सौंपा गया। इस दौरान उत्पादन निगम ने पांचों विद्युत कम्पनियों के 1038 पदों पर नवीन प्रक्रियाधीन भर्तियों की परीक्षा पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करवाकर सभी 15 संवर्गों के ऑनलाइन परीक्षा के परिणाम अल्प अवधि में जारी कर अधिकतर पदों के नियुक्ति आदेश जारी करवाए।
0 टिप्पणियाँ