करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
करौली जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि पशुपालन, कृषि एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी को दिये गये लक्ष्यों को शत प्रतिशत प्राप्त करना सुनिश्चित करें। जिससे जिला विकास की ओर अग्रसर हो सके एवं आकांक्षी जिले मे प्रथम स्थान पर आ सकें, उन्होने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश भी दिये। जिला कलेक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति की आयोजित बैठक में समीक्षा कर रहे थें। उन्होने बैठक में नगर परिषद के अधिकारी को इंदिरा रसोई के खाने की गुणवत्ता की समय समय पर जांच करने, चिन्हित किये गये अतिक्रमणों को तोडने एवं क्रेडिट कार्ड योजना मे प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होने पीएम आवास योजना, मनरेगा सहित अन्य ग्रामीण विकास की योजनाओं मे शतप्रतिशत प्रगति लाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को जिले मे जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्याे को समय पर पूर्ण कराने एवं अन्य जगह हो रहे लीकेज की समस्या का समाधान करने एवं इस संबंध मे बकाया कार्यो की कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के लिये भी कहा। कृषि विभाग के अधिकारी को विभाग की योजना मे प्रगति लाने, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को जिले मे सुचारू रूप से बिजली की व्यवस्था करने, सीएमएचओं को कोविड टीकाकरण को बढाने एवं इसकी मॉनिटरिंग समय समय पर करने के निर्देश दिये। उन्होने इसके अलावा जिले मे मुख्यमंत्री बजट घोषणा एवं विभिन्न विभागों की फलैग्शिप योजनाओं के संबंध मे भी कार्य करने के निर्देश भी दिये। बैठक में अति. जिला कलेक्टर परसराम मीना, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना,सीएमएचओं डॉ दिनेश चंद मीना, कृषि विभाग के उपनिदेशक रामलाल जाट, उपरजिस्ट्रार सतीश चंद मीना, विद्युत, शिक्षा, चिकित्सा, सहित पशुपालन, वन, समाज कल्याण, श्रम कल्याण व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बीस सूत्री कार्यक्रम में कम प्रगति वाले अधिकारियो को 17 सीसीए के तहत चार्जशीट देने के दिये निर्देश।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत संचालित विभिन्न विभागों मे चल रहे कार्यों की समीक्षा की एवं कम प्रगति वाले अथवा सी ग्रेड प्राप्त करने वाले राजीविका, जिला परिषद एवं पीएचईडी के अधिकारियों को 17 सीसीए के तहत चार्जशीट देने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होने बैठक मे बी ग्रेड प्राप्त करने वाले वन विभाग के अधिकारी को भी कारण बताओं नोटिस जारी करने के लिये भी कहा। उन्होने बैठक मे 20 सूत्री कार्यक्रम के तहत आने वाले विद्युत, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा, सानिवि, पीएचईडी, समाज कल्याण विभाग, कृषि, जिला उद्योग, अनुजा निगम, रसद, एलडीएम सहित अन्य विभागों के तहत संचालित योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की एवं शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिये। मुख्य आयोजना अधिकारी रामराज मीना ने बैठक मे सभी की बिन्दुवार जानकारी दी। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ