करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
करौली पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ 60वी बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 15 लाख की अवैध स्मैक को बरामद करने के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के मुताबिक मुख्य तस्कर झालावाड़ जिले का निवासी है। फिलहाल पुलिस तस्करों से पूछताछ मे जुटी हुई है। और भी तस्करों के नाम आने की संभावना जताई जा रही हैं।
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रसिंह इन्दौलिया ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान ‘’Operation Flush Out’’ के तहत साईबर सैल एवं थानाधिकारी नई मण्डी हिण्डौन द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुख्य तस्कर दुर्गालाल पुत्र मांगीलाल बागरी निवासी खारपा खुर्द थाना पिण्डावा जिला झालावाड, गोविन्द लाल पुत्र बाबूलाल निवासी खारपा खुर्द थाना पिण्डावा जिला झालावाड तथा राहुल उर्फ लब्बू पुत्र बनैसिंह मीना निवासी फैलीकापुरा थाना सदर हिण्डौन जिला करौली को कुल 90.15 ग्राम स्मैक व 65 ग्राम स्मैक में मिलाने वाली चाल अवैध मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जप्त मादक पदार्थ स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 15 लाख रुपए है।
इस प्रकार दिया कारवाई को अंजाम।
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया की गुरूवार को ‘’Operation Flush Out’’ के तहत थानाधिकारी नई मण्डी गिर्राज प्रसाद पुलिस जाप्ता के साथ हिण्डौन के 220 के.वी. पॉवर हाउस तिराया के पास वाहनो की चैकिंग कर रहे थे। तभी महू की तरफ से एक मोटर साईकल पर तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जो पुलिस जीप को देखकर मोटर साईकल को वापस घुमाकर भागने लगे। इस पर पुलिस को शक हुआ तो पुलिस टीम ने उनका पीछा करते हुए पकडा और तलाशी ली तो तस्करो के पास अवैध मादक स्मैक मिली। जिस पर तीनों आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के कारोबार में लिप्त अन्य लोगों के बारे में कडाई से पूछताछ की जा रही है, कई प्रमुख अवैध मादक पदार्थ तस्करों के नाम सामने आने की सम्भावना है।
0 टिप्पणियाँ