जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 10437 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 22 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को अजमेर से 298 अलवर से 746 बांसवाड़ा से 212 बारा से 145 बाड़मेर से 127 भरतपुर से 393 भीलवाड़ा से 231 बीकानेर से 204 बूंदी से 83 चित्तौड़गढ़ से 451 चूरू से 95 दोसा से 33 धौलपुर से 133 डूंगरपुर से 355 गंगानगर से 270 हनुमानगढ़ से 189 जयपुर से 2408 जैसलमेर से 113 जालौर से 16 झालावाड़ से 160 झुंझुनू से 96 जोधपुर से 999 करौली से 71 कोटा से 572 नागौर से 181 पाली से 398 प्रतापगढ़ से 161 राजसमंद से 97 सवाई माधोपुर से 203 सीकर से 197 सिरोही से 62 टोंक से 171 और उदयपुर से संक्रमण के 567 नए मामले देखने को मिले हैं, जबकि जयपुर से 4 उदयपुर से 3 बीकानेर झुंझुनू कोटा से 2-2 और अजमेर बाड़मेर भरतपुर दौसा जालौर जोधपुर करौली राजसमंद टोंक जिले से 1-1 मरीजों की मौत दर्ज की गई है।
0 टिप्पणियाँ