जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में 24 घंटे मे कोरोना संक्रमण के 10061 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 21 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अजमेर से 448 अलवर से 539 बांसवाड़ा से 210 बारा से 143 बाड़मेर से 113 भरतपुर से 412 भीलवाड़ा से 447 बीकानेर से 179 बूंदी से 94 चित्तौड़गढ़ से 285 चूरू से 77 दौसा से 35 धौलपुर से 134 डूंगरपुर से 394 गंगानगर से 570 हनुमानगढ़ से 193 जयपुर से 1813 जैसलमेर से 44 जालौर से 10 झालावाड़ से 129 झुंझुनू से 172 जोधपुर से 888 करौली से 48 कोटा से 486 नागौर 192 पाली से 279 प्रतापगढ़ से 198 राजसमंद से 383 सवाई माधोपुर से 230 सीकर से 224 सिरोही से 114 टोंक से 84 और उदयपुर से संक्रमण के 496 नए मामले देखने को मिले हैं।इसके अलावा बीकानेर से 1 चूरू से 1 हनुमानगढ़ से 1 जयपुर से 3 जालौर से 1 जोधपुर से 4 कोटा से 3 नागौर से 1 सवाई माधोपुर से 2 सिरोही से 1 और उदयपुर से 3 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 72289 दर्ज की गई है।
0 टिप्पणियाँ