चितौड़गढ़ ब्यूरो रिपोर्ट।
चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली थाने के मालखाने में चोरी की वारदात सामने आई है। पुलिस कार्रवाई में जप्त किया करीब एक क्विंटल से अधिक डोडा चूरा चोरी हो गया है। इस सम्बंध में पारसोली थाने पर मालखाना प्रभारी की रिपोर्ट पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना की जानकारी मिली तो चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक ने मौका मुआयना किया। वहीं इस मामले में प्रारम्भिक रूप से पारसोली थानाधिकारी रामदेवसिंह विधूड़ी को निलंबित कर दिया है। जानकारी में सामने आया कि जिले के पारसोली थाने में मादक पदार्थ तस्करी को लेकर पूर्व में कार्रवाइयां हुईं थीं। इसमें पकड़ा गया डोडा चूरा जप्त कर मालखाने में रखा गया था। वहीं मालखाने से करीब 1 क्विंटल 29 किलो डोडा चूरा चोरी हो गया। थाने के पीछे की दीवार कूदकर अज्ञात बदमाश पहुंचे और डोडा चूरा चोरी कर ले गए। इसकी जानकारी मिली तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। पारसोली थाने में हुई चोरी की यह वारदात 28 जनवरी रात्रि की बताई जा रही है। अज्ञात बदमाश बैरक के पीछे की दीवार से थाने में घुसे थे। पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। मालखाना प्रभारी सत्यप्रकाश की रिपोर्ट पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। वहीं इस मामले की सूचना मिली तो चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन भी पारसोली पहुंचीं और जांच की। मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं। ऐसे में शीघ्र मामले का खुलासा भी हो सकता है। बेगूं डीवाईएसपी रतनाराम देवासी ने बताया कि पारसोली थाने के माल खाने में कार्रवाई के दौरान पकड़ा गया डोडा चूरा रखा हुआ था। वहीं 28 जनवरी की रात को अज्ञात चोर थाने के पीछे की दीवार से चढ़ कर अंदर आए और मालखाने से 129 किलो डोडा चूरा चुरा कर ले गए। इस मामले में थानाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।