अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
डॉ शिव सिंह राठौड को राजस्थान लोक सेवा आयोग का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने अध्यक्ष पद पर कार्यभार संभाल लिया है। इस अवसर पर डॉ राठौड ने कहा कि आयोग अभ्यर्थियों की आशाओं का केंद्र है। स्थापना से लेकर अभी तक आयोग ने विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए उतार-चढाव के अनेक पडाव पार किए हैं। समय की मांग के अनुरूप आयोग द्वारा परीक्षा पद्धति, पाठ्यक्रम व कार्यप्रणाली में सुधार किया जाता रहा है। सुदीर्घ, स्पष्ट व स्वच्छ परंपराओं के चलते प्रदेश के लगभग हर शिक्षित परिवार व अभ्यर्थियों की आशा के केन्द्र के रूप में प्रतिष्ठित राजस्थान लोक सेवा आयोग की ख्याती पूरे देश में है। डॉ. राठौड ने कहा कि अभ्यर्थियों से सीधा संवाद कायम हो सके इसकी व्यवस्था की जाएगी। जिन परीक्षाओं का आयोजन किया जा चुका है उनका परिणाम जारी करना, लम्बित वादों के निस्तारण के लिए प्रभावी प्रयास उनके द्वारा किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार की अपेक्षानुसार भर्ती परीक्षाओं, परिणामों व अभिस्तावना भिजवाने संबंधी कार्यों को समयबद्ध रूप से संपन्न करना उनकी प्राथमिकता होगी। कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करने के प्रयास उनकी और से किए जाएंगे।मूलतः जोधपुर के रहने वाले डॉ.राठौड, भूगर्भशास्त्र में अधिस्नातक (गोल्ड मेडलिस्ट) व हाइड्रो जियो टूरिज्म विषय में पीएचडी है। इनकी विशेषज्ञता पर्यावरण एवं भूगर्भ, जल संरक्षण एवं क्षेत्रीय विकास संबंधी क्षेत्रों में भी है। आद्र्रभूमि संरक्षण संबंधी विभिन्न शोध पत्र तथा जियों पार्क के निर्माण संबंधी विभिन्न आलेख डॉ.. राठौड के द्वारा प्रकाशित किए गए हैं। आयोग में अपनी नियुक्ति के बाद से डॉ राठौड़ ने विभिन्न नवाचारों को बढ़ावा देने व परीक्षा प्रणाली के संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
आयोग के नवाचारों में डॉ राठौड का योगदान।
ऑन स्क्रीन मार्किंग प्रणाली के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस प्रणाली की सराहना देश विभिन्न आयोग के अध्यक्षों द्वारा भी की गई। त्रि-स्तरीय प्रश्न पत्र निर्धारण व मूल्यांकन प्रणाली,वादकरण को कम करने के लिए गठित प्री-लिटिगेशन कमेटी के प्रथम अध्यक्ष,आयोग की नियमावली में 20 वर्षों के बाद संशोधन कर नई नियमावली का निर्माण डॉ..राठौड के दिशा-निर्देशन में हुआ। साथ ही डॉ शिव सिंह राठौड अध्यक्ष पद के दायित्व का निर्वहन करने वाले सबसे युवा व्यक्ति है। 30 जनवरी, 2016 को सदस्य नियुक्त हुए थे।
0 टिप्पणियाँ