जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान लोक सेवा आयोग अध्यक्ष पद से डॉ. भूपेंद्र सिंह का कार्यकाल पूरा होने के साथ ही बुधवार को खाली हो गया था। अब 1 दिन बाद गुरुवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने एक आदेश जारी कर आयोग के वरिष्ठ सदस्य डॉ. शिव सिंह राठौड़ को आयोग के अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। डॉ. शिव सिंह राठौड़ अपने कार्यभार के साथ ही आयोग अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे। दरअसल, उम्मीद की जा रही थी कि राज्य सरकार भूपेंद्र सिंह यादव के कार्यकाल खत्म होने के साथ ही आरपीएससी अध्यक्ष पद पर नियुक्ति कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बता दें, कि आरपीएससी अध्यक्ष पद के लिए कई नाम चर्चाओं में चल रहे थे। जिनमें मौजूदा डीजीपी एम. एल. लाठर, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बीएल सोनी, उमेश मिश्रा और सौरभ श्रीवास्तव का नाम शामिल था। हालांकि, एम. एल. लाठर का डीजीपी पद पर 1 साल का कार्यकाल अभी बाकी है। यदि उन्हें आरपीएससी अध्यक्ष बनाया जाता है तो फिर उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना होगा। वहीं, पुलिस अधिकारियों के अलावा कुछ आईएएस अफसरों के नाम भी इस पद के लिए चर्चा में चल रहे हैं। जिनमें आईएएस चेतन देवड़ा, पीके गोयल और नन्नू मल पहाड़िया के साथ ही पूर्व मुख्य सचिव राजीव स्वरूप का नाम भी चर्चाओं में था। आरपीएससी के मौजूदा सदस्य सुनीता आर्य, बाबूलाल कटारा का नाम भी चर्चाओं में है। हालांकि, यह सब नाम फिलहाल चर्चाओं में है लेकिन इस पद पर नियुक्ति किस की होती है यह सरकार को तय करना है।
0 टिप्पणियाँ