अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने हाल ही में RAS मुख्य परीक्षा 2021 का सिलेबस जारी किया था। इसमें क्रिप्टो करेंसी के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जुड़े सब्जेक्ट शामिल किए गए हैं। देशभर में चर्चा का विषय बन चुकी क्रिप्टो करेंसी भी RAS मुख्य परीक्षा के सिलेबस का हिस्सा अब बन चुकी है। सिलेबस में प्रबंधन विषय में शेयर बाजार, उद्यमिता, स्टार्टअप, शिक्षा प्रबंधन, स्वास्थ्य प्रबंधन, टूरिज्म और हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट शामिल किया है। वहीं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के सेक्शन में तकनीकी क्षेत्र में नए ट्रेंड्स के अनुरूप परिवर्तन किए गए हैं। इस सेक्शन में ओटीटी प्लेटफॉर्म, क्लाउड कंप्यूटिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, बिग डाटा, क्रिप्टो करेंसी जैसे करंट इशू को शामिल किया गया है। RAS मुख्य परीक्षा 2021 के सिलेबस में 2018 की RAS मुख्य परीक्षा की तुलना में काफी अंतर देखने को मिला है। इतिहास विषय में विश्व के इतिहास के अंतर्गत फ्रांसीसी क्रांति और अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम को जोड़ा गया है। इसी में प्रबोधन को सिलेबस से हटा दिया गया है। जबकि अर्थव्यवस्था विषय में व्यापक परिवर्तन किए गए हैं। 2021 के सिलेबस में केंद्र राज्य वित्तीय संबंध, एफआरबीएम कानून, सार्वजनिक, निजी और मेरिट वस्तुओं में सरकार की भूमिका, शिक्षा, स्वास्थ्य नीतियां जैसे नए बिंदु जोड़े गए हैं। इसी भाग में बैंकिंग एवं मौद्रिक नीति से जुड़े हुए बिंदुओं को हटा दिया गया है। 2018 के सिलेबस में कृषि क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र एवं सेवा क्षेत्र को एक ही बिंदु में रखा गया था। वहीं 2021 के सिलेबस में कृषि एवं उद्योग से संबंधित बिंदुओं को अलग-अलग रखा गया है। इनके दायरे का विस्तार भी किया गया है। मल्टी नेशनल कंपनियां, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) एवं प्रत्यक्ष संस्थागत निवेश जैसे बिंदुओं को अर्थव्यवस्था के सेक्शन से हटाकर प्रबंधन के सेक्शन में डाल दिया गया है। वहीं विश्व अर्थव्यवस्था वाले खंड में सतत विकास एवं जलवायु परिवर्तन को जोड़ा गया है। जबकि विकसित और विकासशील देश की अवधारणा को हटा दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ