अवनीश पाराशर/हंसपाल यादव।
अगर आप अनमैरिड हो और किसी अच्छे जीवन साथी की तलाश मे हो तो  फिर अब हो जाओ सावधान, क्योंकि ठगों ने अब अनमैरिड की भावनाओं से भी खेलना शुरू कर दिया है साथ ही उनको झांसे मे लेकर अपना नया रोजगार भी ढूंढ लिया है। दरअसल ऐसा ही एक मामला राजस्थान के कोटा जिले मे देखने को मिला है। जहा ठग और लुटेरे और कोई नहीं बल्कि अविवाहित युवक और युवतियां ही है। जो अपनी सोच भावना को ध्यान मे रखते हुए सैकड़ों लडके लडकियों को प्रतिदिन झांसे मे लेते और रोज लाखो रूपयो की ठगी करते है। आपको बता दे कि कोटा में शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले फर्जी मैरिज ब्यूरो का नयापुरा थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। जिसमे 5 लड़कियां सहित 8 लोग गिरफ्तार गिरफ्तार किए गये है। गिरफ्तार बिहार के लड़के कोटा की लड़कियों के साथ मिलकर फर्जी मैरिज ब्यूरो चला रहे थे। मैरिज ब्यूरो संजोग नाम से न्यू आकाशवाणी कॉलोनी नयापुरा में चल रहा था।

फर्जी फोटो दिखाकर दिन मे दिखाते थे सपने फिर बैंक अकाउण्ट में पैसे डलवा करते थे ठगी।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से प्रारंभिक जांच पडताल मे सामने आया है कि ठगी करना वाला गिरोह शादी के लिये इच्छुक लड़को को लड़कियों के साथ फोन पर कॉलिंग कराकर तथा फर्जी बायोडाटा व फर्जी फोटो दिखाकर शादी का झांसा देकर उनसे अपने बैंक अकाउण्ट में पैसे डलवा कर लोगों की रकम हडप कर लेते थे। मौके पर मुल्जिमों के कब्जे से मिले तथा घटना में प्रयुक्त लेपटॉप , सी.पी.यू. व मोबाईल फोनों के छानबीन तथा मुल्जिमान से प्रारम्भिक पूछताछ से यह ज्ञात हुआ कि मुल्जिमान प्रणय कुमार शर्मा  राकेश कुमार  पुरुषोत्तम रावल  सुश्री नेहा शर्मा  सुश्री इप्तीसम श्रीमति अल्का शर्मा  सुश्री सिमरन  श्रीमति पूजा वशिष्ठ द्वारा आकाशवाणी कालोनी नयापुरा कोटा जो कि संजोग नाम से एक फर्जी मैरिज ब्यूरो संचालित किया जाकर सभी मुल्जिमान एक अलग नाम से हटकर एक फेसबुक आई डी बना रखी है । उस फेसबुक आई.डी पर शादी के इच्छुक लडके व लडकी कॉल करते है फिर व्हॉटस एप बनाकर उसपर इनका बायोडाटा मंगाते है तथा उस बायोडाटा से मिलता हुआ फर्जी बायोडाटा तैयार कर उसको उसी के पास भिजवाते है तथा किसी भी सुन्दर लडके व लडकियो के बायो डाटा के साथ एडीट कर देते है फिर लडके व लडकिया जो शादी के लिये इच्छुक लडके लडकीयो से अपने अकाऊन्ट में रजिस्ट्रेशन के नाम पर दो हजार से लेकर 21 हजार रूपये जमा करा लेते है । उसके बाद उसका फोन उठाना बन्द कर देते है , तथा जो भी टारगेट मिलता है , उसमे से 10 प्रतिशत राशी कॉलींग करने वाली कर्मचारी को मिलती है। जानकारी के मुताबिक आरोपी प्रतिदिन सैकडो लोगो को अपने जाल मे फंसाकर लाखों रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम देते है। फिलहाल गिरफ्तार युवक युवतियों से पुछताछ जारी है।