धौलपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
धौलपुर के जिला प्रभारी मंत्री एवं खेल मंत्री अशोक चांदना सोमवार 6 दिसंबर को एक दिवसीय दौरे पर धौलपुर आएंगे। प्रभारी मंत्री के निजी सहायक प्रहलाद यादव ने बताया कि मंत्री अशोक चांदना सुबह 8:30 बजे राजकीय वाहन से जयपुर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस धौलपुर पहुंचेंगे। जहां जनसुनवाई करेंगे तथा जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से संवाद करेंगे।
इसके बाद दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभागार धौलपुर में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक के बाद शाम को 6 बजे वापस जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
0 टिप्पणियाँ