सवाई माधोपुर से हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरसिटी क्षेत्र की जीवद नदी के नजदीक एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई । अज्ञात शव की सूचना पर मौके पर पहुँची गंगापुरसिटी थाना पुलिस ने शव की कब्जे में लिया और सामान्य चिकित्सालय गंगापुरसिटी की मोर्चरी में रखवाया । पुलिस द्वारा शव की तलाशी ली गई तो शव की शिनाख्त काजी कुंडली निवासी विजेंद्र मीणा के रूप में हुई । पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन सामान्य चिकित्सालय गंगापुरसिटी पहुँचे । परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया । पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है । परिजनों के अनुसार विजेंद्र बुधवार शाम से गायब था और आज उसका शव जीवद नदी के नजदीक मिला है। शव पर गले पर निशान भी बताये जा रहे है । ऐसे में मृतक के भाई मोहनलाल द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
0 टिप्पणियाँ