जैसलमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंचे हैं। वायुसेना के विशेष विमान से गृह मंत्री दिल्ली से जैसलमेर पहुंचे। जैसलमेर पहुंचने पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय यात्रा के लिए शनिवार दोपहर 2:30 बजे जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे। जहां केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अमित शाह का स्वागत किया। यहां से गृह मंत्री अमित शाह बीएसएफ के उच्च अधिकारियों और केंद्रीय मंत्री के साथ ही तनोट माता मंदिर पहुंचे जहा माता के दर्शन कर देश मे खुशहाली की कामना की। माता के दर्शन करने के बाद अमित शाह रोहिताश बॉर्डर आउटपोस्ट पर पहुंचकर जायजा लिया। इसके बाद अमित शाह का सैनिक सम्मेलन को संबोधित करने का कार्यक्रम है। उसके बाद जवानों के साथ संवाद के साथ ही रात्रि का भोजन करेंगे। आपको बता दे, कि गृहमंत्री का रात्रि विश्राम रोहिताश बॉर्डर आउटपोस्ट पर जवानों के साथ होगा। रविवार को बीएसएफ के 57वें स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा, जहां अमित शाह इस कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे। अमित शाह ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि आज से दो दिवसीय प्रवास पर वीर भूमि राजस्थान में रहूंगा। जिसमें आज बॉर्डर आउट पोस्ट पर बीएसएफ के जवानों से भेंट करूंगा एवं अगले दिन बीएसएफ के रेजिंग डे कार्यक्रम को संबोधित करूंगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड के महानिदेशक मेजर जनरल शफीनुल इस्लाम को आमंत्रित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ