उदयपुर से भगवान प्रजापत।
उदयपुर जिले के बावलवाडा थाना क्षेत्र में एक बाइक को अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार तीन चचेरे भाइयों की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चला रहा युवक मौके से फरार हो गया और गाड़ी वहीं छोड़ गया। निजी वाहनों की मदद से घायलों को डुंगरपुर पहुंचाया गया। इलाज के दौरान जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। बावलवाड़ा पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के सारोली गांव का रहने वाला उमेश लट्ठा (24), कुलदीप लट्ठा (23) और सुनील (24) अहमदाबाद में काम करते थे। बुधवार देर रात तीनों युवक बाइक से अपने गांव से खेरवाड़ा जा रहे थे। रास्ते में खेरवाड़ा से आगे सारोली गांव के पास सामने की ओर से आई तेज रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हाथ-पैर और सिर पर गंभीर चोटें आने से लहूलुहान हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक उमेश के 5 भाई है, जिसमें से वो सबसे छोटा था। वहीं मृतक कुलदीप दो भाइयों में बड़ा है। तीनों ही मृतक युवक अविवाहित थे। तीनों आपस में चचेरे भाई भी थे।
0 टिप्पणियाँ