झालावाड़ से हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ जिले के पिडावा क्षेत्र में आज सुबह से ही घना कोहरा छाने से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। हाड़ कंपाने वाली सर्दी के बीच क्षेत्र में घना कोहरा छाने से सड़कों पर विजिबिलिटी भी 100 मीटर से कम रह गई। जिससे वाहनों की रफ्तार भी थम गई। विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालक वाहनों की हेडलाइट जलाकर सड़कों पर रेंगते हुए नजर आए। वही हाड़ कंपाने वाली तेज सर्दी के कारण ज्यादातर लोग घरों में दुबके रहे, तो कुछ लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव तापते हुए नजर आए। उधर किसानों ने बताया है, कि दूसरे दिन भी लगातार घना कोहरा छाने के कारण सरसों व धनिए की फसल में रोग लगने की आशंका है। सरसों में फूलमार व धनिए में बांकड़िया रोग लगने की आशंका से किसान चिंतित है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 2 दिन यही हालात बने रह सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ