कोटा से हंसपाल यादव।
चार दिवसीय कोटा प्रवास पर पहुंचे नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने प्रवास के दौरान कोटा में चल रहे विकास कार्यो के निरीक्षण से शुरुआत की। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल सुबह से ही कोटा में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने निकले। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जहां पर भी विकास कार्यों में धीमी गति देखी तो वहां संवेदकों को फटकार भी लगाई और नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। मंत्री शांति धारीवाल ने अदालत चौराहे पर चल रहे सौंदर्यीकरण के निर्माण कार्य के निरीक्षण से अपने दौरे की शुरुआत की इसके बाद उन्होंने एमबीएस अस्पताल के चल रहे विस्तार कार्य जेके लोन अस्पताल में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।इसके बाद यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का काफिला राजकीय महाविद्यालय की हेरिटेज इमारत पर पहुंचा जिसका प्राचीन स्वरूप को वापस खूबसूरती के साथ आकर्षक बनाने का कार्य जारी है। 
वही नयापुरा क्षेत्र में विवेकानंद सर्किल और उसके आसपास के एरिया में खूबसूरती देकर आकर्षक बनाने के चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया।  कोटा को ट्रेफिक लाइट फ्री सिटी बनाने के लिए चल रहे फ्लाईओवर और अंडरपास के निर्माण कार्यों को भी मंत्री धारीवाल ने मौके पर पहुंचकर प्रगति रिपोर्ट ली।                  उन्होंने अंटाघर अंडरपास ,गुमानपुरा फ्लाईओवर ,एरोड्रम अंडरपास का भी निरीक्षण किया साथ ही कोटा के घोड़े वाले बाबा पर चल रहे सौन्दर्यकरण के  कार्यो को देखा। यही नहीं कोटा में 71 एकड़ में तैयार किए जा रहे हैं अनूठे सिटी पार्क ऑक्सीजोन का भी मंत्री शांति धारीवाल ने दौरा किया यह प्रोजेक्ट भी अब अंतिम दौर में है जहां सिर्फ 12 फीसदी हिस्से में पक्का निर्माण किया जा रहा हैं जबकि 72 फीसदी में सघन वन से आच्छादित किया गया है जहां हजारों की तादाद में पेड़ लगाए गए हैं साथ ही विभिन्न प्रजातियों के देसी विदेशी फूलों के पौधे लगाए गए है। 16 फ़ीसदी से में जल संरचनाओं को तैयार किया गया जिसमें तालाब नहर शामिल है। मंत्री धारीवाल ने गोबरिया बावड़ी अंडरपास  अनंतपूरा एलिवेटेड रोड, का भी निरीक्षण किया इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, नगर विकास न्यास के विशेषाधिकारी आर डी मीणा आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया, एवं प्रोजेक्ट्स साइड पर इंजीनियर, एवं संवेदक मौजूद रहे।