जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
यूपीए को लेकर ममता बनर्जी के बयान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कटाक्ष किया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि ममता बनर्जी अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रही हैं। देश उन लोगों को स्वीकार नहीं करता। जो दोनों और जाते हैं। ऐसे में ममता बनर्जी की बातों पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए। सीएम गहलोत ने यह बात यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई पदाधिकारियों की बैठक के दौरान कही। सीएम गहलोत ने कहा कि देश के डीएनए में कांग्रेस है। हमें ममता बनर्जी जैसे नेताओं के बयान पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि युवाओं के कारण ही मैं मुख्यमंत्री बन पाया हूं। इसलिए आप लोगों को भी ज्यादा से ज्यादा पार्टी में काम करना चाहिए। इस दौरान सीएम गहलोत ने कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं को 12 दिसंबर को होने वाली रैली में 10 हजार से ज्यादा संख्या लाने का लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी हर दिन बढ़ रही है। लेकिन केंद्र सरकार जातिवाद और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है। ऐसे में हम सबको केंद्र के खिलाफ पुरजोर तरीके से आवाज बुलंद करनी चाहिए। तभी केंद्र की गूंगी बहरी सरकार को हटा सकेंगे। दरअसल बुधवार को ममता ने एनसीपी चीफ शरद पवार से मिलने के बाद कांग्रेस नेतृत्व वाले यूपीए को लेकर कहा था कि अब यूपीए कोई गठबंधन नहीं है। यह खत्म हो चुका है। इससे पहले टीएमसी प्रमुख ने राहुल गांधी पर सिविल सोसाइटी के सदस्यों से मुलाकात के दौरान निशाना साधा। उन्होंने राहुल का नाम लिए बिना कहा कि अगर कोई कुछ करता नहीं है, विदेश में रहता है तो कैसे चलेगा। इसीलिए हमें कई दूसरे राज्यों में जाना पड़ा है।
0 टिप्पणियाँ